Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

नेशनल हुमन राइटस कॉफीडेराशन ने किया रक्तदान

जो करते है रक्तदान,वो ही बनते है महान रक्तदान बचाये औरो की जान को सफल करने को हुआ 16 यूनिट रक्तदान नेशनल ह्यूमन राइट्स कांफिडेराशन एवं लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप की ओर से आयोजित हुआ रक्तदान शिविर आपके द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप लगातार रक्तदान के मुद्दे पर लोगो को जागरूक करती है एवं रक्त भी रक्तदानी के माध्यम से अत्यंत ज़रूरतमंदों को दिलाती है। इसी सिद्धांत के साथ कानपुर के युवा समाजसेवी नौ बार के रक्तदानी सुमित श्रीवास्तव द्वारा रविवार को स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर में सुमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया एवं टीम कोकॉर्डिनेटर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के सहयोग से कानपुर के मोतीझील पार्क में कराया गया। टीम लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप एवम नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन प्रयासों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाकर सराहनीय प्रयास किया गया। कानपुर के मोतीझील पार्क में आयोजित इस शिविर में

घाड़ क्षेत्र के लिए बसपा नेता रईस मलिक बने मसीहा

*ब्रेकिंग न्यूज़🟢🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम* *बसपा नेता रईस मलिक बने घाट क्षेत्र के लिए मसीहा* *बिना धर्म और जातीय भेदभाव के राहत कार्य जारी रखेंगे:-रईस मलिक* *सहारनपुर :-बहुजन समाज पार्टी के बेहट विधानसभा प्रभारी रईस मलिक ने घोषणा की है कि कोरोना जैसे मानवीय संकट के दौरान घाड़ की जनता को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता और लंबे समय तक राहत कार्य जारी रखेंगे. एमएम न्यूज़ लाइव से बात करते हुए रईस मलिक ने कहा कि कुछ लोग ये अफवाहें उड़ा रहे हैं कि रईस मलिक ने इस बुरी परिस्थितियों में क्षेत्र की जनता को अकेला छोड़ दिया वो समझ लें कि इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें परिवार जैसा सम्मान दिया है जिसे किसी भी हालात में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि बेहट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लाखों लोगों तक राशन पहुंचाने का काम जारी रखते हुए आने वाले समय में राशन के अलावा दूसरी चिकित्सकीय व शैक्षणिक सुविधाओं पर भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा. रईस मलिक ने बताया कि अब तक हज़ारों लोगों तक पूरे महीने के राशन मुहैया कराया जा चुका है. क्षेत्र में दौरा करने के सवाल पर उ

घाड़ क्षेत्र के लिए बसपा नेता रईस मलिक बने मसीहा

*ब्रेकिंग न्यूज़🟢🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम* 👆👆👆👆👆👆👆 *बसपा नेता रईस मलिक बने घाट क्षेत्र के लिए मसीहा* *बिना धर्म और जातीय भेदभाव के राहत कार्य जारी रखेंगे:-रईस मलिक* *सहारनपुर :-बहुजन समाज पार्टी के बेहट विधानसभा प्रभारी रईस मलिक ने घोषणा की है कि कोरोना जैसे मानवीय संकट के दौरान घाड़ की जनता को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता और लंबे समय तक राहत कार्य जारी रखेंगे. एमएम न्यूज़ लाइव से बात करते हुए रईस मलिक ने कहा कि कुछ लोग ये अफवाहें उड़ा रहे हैं कि रईस मलिक ने इस बुरी परिस्थितियों में क्षेत्र की जनता को अकेला छोड़ दिया वो समझ लें कि इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें परिवार जैसा सम्मान दिया है जिसे किसी भी हालात में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि बेहट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लाखों लोगों तक राशन पहुंचाने का काम जारी रखते हुए आने वाले समय में राशन के अलावा दूसरी चिकित्सकीय व शैक्षणिक सुविधाओं पर भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा. रईस मलिक ने बताया कि अब तक हज़ारों लोगों तक पूरे महीने के राशन मुहैया कराया जा चुका है. क्षेत्र में दौरा करने के सव