Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

डा नकुल कौशिक द्वारा सराहनीय कार्य करने पर उत्तराखंड सरकार ने विशेष अवॉर्ड से नवाजा

देहरादून :=*केदार - बद्रीनाथ की बर्फ़ीली वादियों में मेडिकल सेवा करने पर डॉ. नकुल कौशिक ऐवम मिसज़. कविता कौशिक को मिला मुख्यमंत्री सम्मान ॥ उत्तराखंड सरकार ने नवाजा विशेष अवार्ड से ॥* अपने घर व प्रदेश का नाम रोशन करते हुए,डॉ. नकुल कौशिक ऐवम मिसज़. कविता कौशिक volunteer सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर को चारधाम यात्रा में अत्यंत मुश्किल मेडिकल सेवा हेतु - मुख्यमंत्री सम्मान से नवाज़ा गया है। डॉ. नकुल कौशिक ऐवम मिसज़. कविता कौशिक ने अपने पराक्रम के बल पर अपने ज़िले का भी नाम रौशन किया।डॉ. नकुल कौशिक ऐवम मिसज़. कविता कौशिक ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ में वर्ष 2022 में हाई आॅल्टीट्यूड स्वास्थ्य सेवाएं परदान की हैं ।  चारधाम यात्रा के दौरान डॉ. नकुल कौशिक ऐवम मिसज़. कविता कौशिक ने सराहनीय कार्य किए है और सिक्स सिग्मा टीम ने रहकर 50,000 से भी अधिक यात्रियों को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में परिस्थिति अनुकूल न होने पर भी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया, जो बधाई का पात्र है।इनकी अति उत्तम सेवाओं व सहयोग के कारण, वर्ष 2022 की यात्रा ऐतिहासिक रही है जिसमें रेकर्ड यात्रियों ने बाबा केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ के दर