Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कोरोना काल का छलका दर्द

युवा कवियत्री अंकिता सिन्हा की "कोरोनाकाल" पुस्तक में कोरोना काल व्यथा पर फोकस, जल्द होगा पुस्तक का विमोचन, जमशेदपुर। जब हृदय पीडा़ से घायल हो तो कलम आसुओं के दर्दनाक पहलूओं को पन्नो पर उतारती है।जब देश में हालात और परिस्थितियां करवट लेती है तो कलमकार की कलम भी शब्द सृजन करती है। ऐसी ही एक जमशेदपुर की युवा कलमकार राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिप्राप्त व तिरंगा गौरव अवार्ड से सम्मानित युवा कवयित्री अंकिता सिन्हा ने " कोरोनाकाल" नामक पुस्तक लिखी है। अंकिता ने "कोरोनाकाल " में हालात व परिस्थितियों की दर्दभरी दास्तान लिखी है। कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन की विषम स्थितियों में सामाजिक कार्यकर्ता एवं साहित्यिक रूप मे अपने मानवीय संवेदनाओ को व्यक्त करते हुए लोगों की तकलीफों को कम किया, और लोगों के दर्दो की आह को पन्नों पर उतारने की भरपूर कोशिश की है। इस्पात नगरी जमशेदपुर की बेटी अंकिता सिन्हा की कोरोनाकाल पर लिखी गई पुस्तक गाजियाबाद स्थित देवप्रभा प्रकाशन से प्रकाशित हो रही है, जो शीघ्र ही बाजार व आपके हाथों में होगी। इस पुस्तक में लोगों का दर्द छुपा है। मजदूर

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी ऑपरेशन मुस्कान के तहत 4 बच्चों को किया बरामद

*ब्रेकिंग न्यूज़🔴✅* *एमएम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम* 👆👆👆👆👆👆👆 *सहारनपुर के थाना गंगोह पुलिस द्वारा लापता हुए बच्चों को किया बरामद* *4 बच्चो को आपरेशन मुस्कान के तहत मात्र 1 घण्टे 30 मिनट में सकुशल बरामद* *परिजनो को किया सुपुर्द , परिजनो ने गंगोह पुलिस का किया धन्यवाद* *तेजतर्रार एस एस आई राधेश्याम का जलवा कायम* *गंगोह सहारनपुर:- आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र का है जहां के रहने वाले मौ 0 हमाद पुत्र नसीम अहमद उम्र करीब 07 वर्ष , कुमारी जिकरा पुत्री नसीम अहमद उम्र 11 वर्ष , कुमारी खतिजा पुत्री मौ 0 ताहिर उम्र करीब 08 वर्ष , मौ 0 आहद पुत्र शहजाद उम्र 10 वर्ष निवासी गण मौ 0 गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर , जो खेलते हुए अचानक समय करीब 02.15 PM पर गायब हो गये जब वे घर नही पहुचे तो परिजनो ने तलाश किया तथा थाने पर समय करीब 18.00 बजे सूचित किया , जिसकी तलाश हेतु उच्चाधिकारीगणो से निर्देश प्राप्त किये । इस पर थाना गंगोह के तेजतर्रार एसएसआई राधेश्याम, व उनकी टीम उ 0 नि 0 विवेक कुमार , एचसी राजीव कुमार , का 0 पंकज कुमार , का 0 बिटटू व का 0

सुभान अली बना मि• नटवर लाल,की 21 लाख की ठगी

*ब्रेकिंग न्यूज़✅🔴* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम* *सुभान अली उर्फ सोनू उर्फ अजय वर्मा बना मिस्टर नटवरलाल 21लाख ठगे* *उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश* *पीड़ित की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज* *सुभान अली उर्फ सोनू उर्फ अजय वर्मा के पिता व चाचा एक महिला समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी ठगी* *एनजीओ के नाम पर भोले भाले युवक को बनाया ठगी का शिकार* *मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी आरोपी हुए घर से फरार* *रुड़की:- आपको बता दें पूरा मामला कोतवाली मंगलौर के गांव गाधारौना का है जहां के रहने वाले सुभान अली उर्फ, सोनू उर्फ,अजय वर्मा पुत्र नूर हसन ने गाजियाबाद के रहने वाले अंकित गोयल को अपनी ठगी का शिकार बनाया है गाजियाबाद के रहने वाले पीड़ित अंकित गोयल ने कोतवाली मंगलोर को तहरीर देकर बताया कि उसके साथ गाधारौना के रहने वाले सुभान अली उर्फ सोनू उर्फ अजय वर्मा ने हमारे पास फोन करके कहा कि हमें एक एनजीओ के तहत एक आश्रम खरीदना है और आश्रम के लिए हमने एक जगह देख ली है जो गाधा रौना में एक बिल्डिंग है पीड़ित ने