Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

हारेगा कोरोना जीतेगा भारत :-अंकिता सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़ एमएम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम हारेगा कोरोना जीतेगा भारत :अंकिता कोरोना संक्रमण महामारी पर विशेष जमशेदपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 एक महामारी के रूप मे चारों ओर फैल गया है और पूरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है। यह अदृश्य है व इसका लक्ष्य विनाशक है। यह विषाणु भंयकार और आतमघाती है जिसके संक्रमण से दहल जाए मानव जीवाणु विषकारी है। पंरतु विपदाआओं में सेवा भाव रखना हम मानव संवेदनशीलता को र्दशाते है। यह विचार जमशेदपुर झारखंड की समाजसेविका साहित्यकार सह कवयित्री अंकिता सिन्हा ने व्यक्त करते हुए कहा है। कहा कि समय अपने-अपने घरों में रहने का है। तभी हम अपने को इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं। बहुत ही जल्द कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। अंकिता ने कहा कि स्वाभिमान का स्वर्णिम अक्षर पर हम मानव आज कैंद घरों में उड़े गगन में परिंदों की चहकते है। हमारी गलतियों का घडा भर सा गया था। संवेदना मर गई थी। प्रकृति के साथ हमलोग खेल रहे थे। आज चिंतन मनन अवस्था है। चारों ओर भूख की चीखें है। मानवीय मूल्यों पर क्षमता अनुसार सेवाओं को हम लोग करें। कोरोना की फैंली बीमारी और लॉकडॉउन से

ऑनलाइन टैलेंट शो में पुरुषों ने दिखाया हुनर

ब्रेकिंग न्यूज़ एमएम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम घर बैठे पुरुषों ने दिखाया अपना हुनर, ऑनलाइन टैलेंट शो में विजयी प्रतिभागियों की हुई घोषणा लखनऊ। विश्व भर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा कर रखा है, कई देशों ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को लॉक डाउन कर रखा है। भारत में भी अभी भी लॉक डाउन चल रहा है। राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान जनता में बोरियत ना हो पाए और घर पर रहकर भी इंटरेस्टिंग कामों को करने के उद्देश्य से अंजली फिल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस फैमिली द्वारा नियंत्रित अपना अड्डा फेसबुक ग्रुप के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ऑनलाइन प्रतियोगिता की थीम घर में बैठकर क्यों हो रहे हैं इधर उधर, आइये दिखाइए घर से ही अपना हुनर टाइटल पर आधारित थी। जिसमें से सलाद/फल सजावट, भोजन थाल सजावट और पुरुषों द्वारा घर में रहकर सहायता कार्य करते हुए कार्य की फोटो अपलोड करनी थी। इसी क्रम में सलाद एवं फल सजावट में श्वेता चावला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान रुद्र पांडे ने प्राप्त किया।  भोजन थाल सजावट में शालिनी पांडेय ने प्रथम स्थान

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई नमाज पढ़ने पर की गई कार्रवाई

* ब्रेकिंग न्यूज़ एमएम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई नमाज पढ़ने पर की गई कार्रवाई थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा ग्राम फतेहपुर भादों की मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के प्रतिबंध के बावजूद भी नमाज अदा कर रहे अब्दुल हक पुत्र मोहम्मद उमर तथा तहसीन पुत्र हबीब व जावेद पुत्र इदरीश व इम्तियाज पुत्र अब्दुल हक व मुसर्रत पुत्र इरशाद को जनता कर्फ्यू व लॉक डाउन के उल्लंघन तथा उपेक्षा पूर्ण संक्रमण फैलाने के कार्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 155/20 धारा 188 269 270 आईपीसी पंजीकृत कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इस मौके पर बोलते हुए थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि ग्लोब डाउन का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्या हुआ रिपोर्ट एमएम मलिक नीटू सैनी