Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

मुसलमान को( सी ए ए) कानून से डरने की जरूरत नहीं:- कादरी

एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम    मुसलमानो को *सी ए ए क़ानून से घबराने की ज़रूरत नहीं , (क़ादरी)       देहरादून: ग्रह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश से देश भर में सी ए ए को लेकर फिर चर्चाएं गर्म हैं ऐसे में कुछ लोग मुसलमानो को बहकाने, डराने और गुमराह करने में लग गए हैं। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष व नाएब शहर क़ाज़ी (अहले सुन्नत)देहरादून पीर सैयद अशरफ़ हुसैन कादरी ने सी ए ए क़ानून लागू किये जाने पर प्रेस को जारी किये गये बयान के द्वारा क़ानून की स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ये कानून भारत सरकार बहुत पहले लेकर आई थी और लागू करना चाहती थी मगर ह़क़ीक़त को समझे बगैर देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होने की वजह से लागू नहीं हो सका, मगर अब सरकार लागू करना चाहती है, इस क़ानून का अध्यन करने के बाद स्पष्ट तौर पर पता चला कि इस क़ानून से भारत के मुसलमानों का कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह क़ानून उन लोगों से सम्बंध रखता है जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बंगला देश, श्री लंका और बर्मा से आये हुए लोग हैं जो अभी तक भारत में रह रहे हैं

नारी शक्ति मिशन से नारी सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा:-जयवीर राणा

*मिशन शक्ति कार्यक्रम से हो रहा है नारी शक्ति में स्वालंबी सोच का उदय जयवीर राणा* मिशन शक्ति कार्यक्रम का 6 दिवसीय समापन कार्यक्रम सड़क दूधली में आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे *पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल सहारनपुर के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा* उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना है। उन्हें स्वावलंबी बनाना है। इसके अलावा महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना, महिलाओं को राज्य में सुरक्षित महसूस करना है मिशन के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन स्तर से कई अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण उपरांत सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर *शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक प्रदीप यादव जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया* इस अवसर पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर लियाकत जी एमएम स्कूल के प्रबंधक महताब अली विजय बंस

मुज्तबा मलिक कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

छुटमलपुर: मुजतबा मलिक एडवोकेट कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त , लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीयकार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुये  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव संघठ्न और सांसद के सी वेणुगोपाल जी के द्वारा 15-0-2-2024 को जारी पत्र में मुज़तबा एडवोकेट को पुन: ओबीसी विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देते हुये उनको राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है । अपनी नियुक्ति पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुये  उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व दृजाधारी मुज़तबा मलिक ने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता है हाईकमान ने उन पर जो भरोसा दे कर ज़िम्मेदारी पुन: दी है वह उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे  मुजतब मलिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने दोबारा कमेटी घोषित की  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भाजपा का विकल्प है जीवन में उतारचढ़ाव चलता  रहता है कांग्रेसीयो को लोगो से सीधा जुड़ने आम जनमानस की तकलीफ़ों का समाधान करने और आज़ादी की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी का इतिहास आम जनता किसान मज़दूर युवा बेरोज़गार  किसान छात्र तक पहुँचाने का कार्य हर कांग्रेस

युवा जिला अध्यक्ष ने की नवनियुक्त थाना अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट

*छुटमलपुर:-नवनियुक्त *थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह से भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष नदीम अंसारी ने अपनी टीम के साथ शिष्टाचार भेंट की भारतीय किसान यूनियन लगातार किसानों की समस्या हो हल कराने में लगे रहते हैं उसी तर्ज पर युवा जिला अध्यक्ष नदीम अंसारी ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया इस मौके पर बोलते हुए थाना अध्यक्ष फतेहपुर ने कहा कि क्षेत्र की जनता के प्रति हमारा प्रयास रहता है की कोई परेशनी ना हो अपराधि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे या तो सुधार जाए नही तो जेल जाने के लिए तैयार रहे इस मौके पर बोलते हुए *युवा जिला अध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा कि हम नवनियुक्त थाना प्रकाश स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह हमारी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करते रहेंगे ऐसी उनसे हमें आशा है इस मौके पर चौधरी पदम सिंह,सचिन चौधरी, शाहिद अंसारी,हसीन अंसारी,इरशाद अंसारी, मिंटू चौधरी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे* *रिर्पोट :- एम एस मलिक*

निर्माणाधीन लिंटर के नीचे दबकर मजदूरों की हालत गंभीर

*➡️गाँव सतपुरा मे निर्माणधीन चल रहे बिलडिंग का लेंटर भरभरा कर मजदूरों के उपर गिरा ।*  *➡️मौके पर कार्य कर रहे 27 मजदूरों की हालात गम्भीर जबकि 8 मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर किया गया ।*  *बिहारीगढ समाचार*  -------------------------------------------  *रिपोर्ट :- कुलदीप सिंह शाम करीब 4 बजे गाँव सतपुरा मे चल रहा बिल्डिंग कार्य का लेंटर मजदूरो के उपर भरभरा कर गिर पडा । बिल्डिंग कार्य कां लेंटर सही ढंग से सेटरिंग नही लगने के कारण हुआ । मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि यह बिल्डिंग का कार्य अन्धे व मानसिक विकार वाले बच्चो के लिये मेडिकल हॉस्टल के रूप में बनाया जा रहा है जिसके स्वामी दिल्ली निवासी है और आज निर्माणधीन बिल्डिंग के कुछ हिस्से का लेंटर पड रहा था कि अचानक से सेंटरिंग मे लगी बल्लीयाँ अधिक वजन सहन न करने के कारण टूट गयी । लेंटर डालने में लगभग 27 मजदर काम कर रहे थे जो मलबे के नीचे दब गये । ग्रामीणों और आसपास के लोगों की सूझबुझ ने सभी को निकाला जिसमें 8 मजदूरों की हालात ज्यादा गम्भीर बताई गई । सूचना पाते ही बिहारीगढ थानाध्यक्ष व