Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

प्यार के भेष में हैवान

Ⓜ️✍इंसान अब प्यार की भेष में भी हैवान बन चुका है ! दिल्ली में श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए एक आफताब नाम के हैवान ने,श्रद्धा की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो उस हैवान से प्यार करती थी, जिंदगी भर साथ रहने के लिए शादी करना चाहती थी,बस इतनी बात उसे बुरी लग गई, 35 टुकड़े कर डाले, शर्मनाक Ⓜ️👉श्रद्धा का कातिल पुलिस की गिरफ्त में है, उसको इससे खौफनाक सजा मिलनी चाहिए,इतनी की आगे ऐसा सोचने वालों की रूह कांप जाए  बस 10 साल बाद कोई मिलॉर्ड ये ना कह दें कि  इस राक्षस को रिहा किया जाता है हम कानून से आग्रह करते हैं कि ऐसे हैवान को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले रिपोर्ट एम एम मलिक

*अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद की मासिक बैठक हुई- सर्किट हाउस*

*अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद की मासिक बैठक हुई- सर्किट हाउस में*  दिनांक 13 दिसंबर सन 2022 सुबह 11:00 से 2:00 तक सहारनपुर के सर्किट हाउस में अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम की एक मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार शर्मा जी ने की और मीटिंग का खूबसूरत संचालन श्री डॉक्टर शिव कुमार विनय जी ने किया और अपने विचारों को रखते हुए श्री डॉक्टर शिव कुमार विनय जी ने बच्चों की शिक्षा अच्छे संस्कार और उनके रहन-सहन और सामाजिक विस्तार की और ध्यान देने को कहा क्योंकि आजकल ज्यादातर बच्चे नशाखोरी की चपेट में आ रहे हैं जिससे सभी लोग अपने बच्चों को नशाखोरी से बचाएं और शिक्षा पर ध्यान दें इसी के साथ साथ भाई माजिद अली जी ने अपने विचार रखते हुए हिंदू मुस्लिम एकता पर जोर दिया और कहा कि अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम एक बहुत अच्छा मंच है इसके माध्यम से काफी लोगों की समस्याओं का निराकरण होता है देहरादून के जिलाध्यक्ष श्री विनीत कुमार शर्मा जी ने

राकेश टिकैत करेंगे सरकार के ख़िलाफ़ घेरा बंदी

*लखनऊ:* मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने जाएंगे किसान  राकेश टिकैत के नेतृत्व में CM आवास का करेंगे घेराव 26 को सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की तैयारी  राकेश टिकैत सरकार के खिलाफ लखनऊ में खोलेंगे मोर्चा। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवारी बैठने पर हो रहे चालान खेतों में कटीले तार लगाने पर हो रहे चालान  गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा  राकेश टिकैत की अगुवाई में किया जाएगा आंदोलन इको गार्डन से शुरू होगा आंदोलन.

यू पी 112 पुलिस करेंगी गौवंश की रक्षा

थाना पुलिस,UP112 की गाड़ियों पर तैनात व अन्य पुलिसकर्मियों को सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में रखवाने के दिये निर्देश सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं की जान भी बचेगी....