Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जागरूकता रैली

*राममन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक जागरूकता रैली निकाली ।* *( बिहारीगढ समाचार )* अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला का प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर का उद्धघाटन को लेकर देश मे उत्सव का माहौल है । अनुष्ठान को दीपावली उत्सव के रूप में मनाने को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों की ओर से शनिवार को कस्बा बिहारीगढ़ में रैली निकाली गई ।रैली में ढोल की धाप पर सभी सनातन धर्म प्रेमियों ने जमकर डांस कियाऔर जय श्री राम के नारे की गूंज पूरे कस्बे में गुँजाई ।सैकड़ो की संख्या में धर्म प्रेमियों ने एकत्रित होकर शिव मंदिर से रैली निकालकर पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पर आकर समाप्त की ।कस्बे में जगह-जगह व्यापारीयों और ग्रामवासियों ने उन पर पुष्प वर्षा करके खुशी मनाई । रैली मे सभी शिवमन्दिर पदाधिकारी व धर्मप्रेमियों नें कस्बेवासियों को २२ जनवरी को हर घर व हर मन्दिरों मे अखंड दीप प्रज्वलित करने एवं हर घर में दीपावली मनाने की प्रति जागरूकता किया गया । रैली में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था को सही तरीके से निभाया ।कस्बे में निर्माणधीन फलाई औवर क

बिजली पानी इत्यादि सेवाओं के लिए सुराज सेवा दल की विशाल रैली

*बिजली और पानी के मुद्दों को लेकर सुराज सेवा दल ने निकाली रैली* *हल्द्वानी में सुराज सेवा दल और पुलिस की बीच रैली को लेकर हुई नोक झोक* *इसको भ्रष्टाचार मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता- रमेश जोशी* *भ्रष्टाचार को लेकर सुराज सेवा दल ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन* *हल्द्वानी- सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बुद्ध पार्क पहुंचे जिन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त यूपी सीएल के उच्च अधिकारीयो के खिलाफ़ व बिजली पानी जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए रैली निकाली अपनी मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में इकट्ठे हुए जैसे ही वह अपनी रैली निकालने के लिए तैयार हुए तो इस बीच प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए प्रयास किया तो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि हम अपनी मांगों को रखने के लिए उच्च अधिकारी के पास जाना चाहते हैं हल्द्वानी के अंदर करोड़ों रुपए की घोटाले और भ्रष्टाचार में संलिप्त यूपी सीएल के उच्च अधिकारी लोगों का शोषण कर रहे हैं बिजली, पानी,जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए लोगों के साथ खिलवाड़

प्रशासन की कार्रवाई से स्टोन संचालकों में मचा हड़कम

रिपोर्ट - जावेद विकासनगर स्लग - अवैध खनन पर ज़िला प्रशासन सख़्त, स्टोन क्रेशर पहुंचकर की छापेमारी एंकर - पछवादून में पिछले काफ़ी समय से अवैध खनन का मामला सामने आ रहा है और लगातार खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आसपास की नदियों से भी अवैध खनन करते है इसको लेकर प्रशासन को लागतार शिकायत मिल रही थी जिसको देखते हुए एसडीएम के साथ साथ तहसीलदार और खनन की टीम ने जाकर मौके पर छापेमारी की। वी ओ -इस दौरान विकासनगर के उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इन स्टोन क्रेशर पर रूटीन चेकिंग की जा रही है मानक के अनुरूप यहां काम हो रहा है मापतोल यहां कराई जा रही है और जो भी खामियां पाई जाएंगी उसको देखते हुए है आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अल्तमश फरीदी का हुआ वैलकम

https://youtu.be/Erd55gxyQkY 👆👆👆👆👆👆👆 *क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहीम का हिस्सा बनें ताकि हम आपको देश दुनिया की ख़बर से रूबरू करा सकें हमारे चैनल को लाइक ,शेयर और सब्सक्राइब करें* 👇👇👇👇👇👇👇 *रिपोर्ट :-एम एम मलिक*