Skip to main content

हारेगा कोरोना जीतेगा भारत :-अंकिता सिन्हा

ब्रेकिंग न्यूज़ एमएम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम हारेगा कोरोना जीतेगा भारत :अंकिता कोरोना संक्रमण महामारी पर विशेष जमशेदपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 एक महामारी के रूप मे चारों ओर फैल गया है और पूरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है। यह अदृश्य है व इसका लक्ष्य विनाशक है। यह विषाणु भंयकार और आतमघाती है जिसके संक्रमण से दहल जाए मानव जीवाणु विषकारी है। पंरतु विपदाआओं में सेवा भाव रखना हम मानव संवेदनशीलता को र्दशाते है। यह विचार जमशेदपुर झारखंड की समाजसेविका साहित्यकार सह कवयित्री अंकिता सिन्हा ने व्यक्त करते हुए कहा है। कहा कि समय अपने-अपने घरों में रहने का है। तभी हम अपने को इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं। बहुत ही जल्द कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। अंकिता ने कहा कि स्वाभिमान का स्वर्णिम अक्षर पर हम मानव आज कैंद घरों में उड़े गगन में परिंदों की चहकते है। हमारी गलतियों का घडा भर सा गया था। संवेदना मर गई थी। प्रकृति के साथ हमलोग खेल रहे थे। आज चिंतन मनन अवस्था है। चारों ओर भूख की चीखें है। मानवीय मूल्यों पर क्षमता अनुसार सेवाओं को हम लोग करें। कोरोना की फैंली बीमारी और लॉकडॉउन से बंद पलायन करते मजदूरों की बदहाली असहिष्णुता के रूप मे ही है। महामारी की चपेट मे भुखमरी से भी ना जाने कितनों ने जान गवाई। विज्ञान सत्तत प्रयासरत हो रहा। भारत से कोरोना विषाणु की दवा की मांग दुनिया के महाशक्ति अमेरिका, स्पेन, ब्राजील जैसे एक दर्जन देश कर चुके हैं। कई देशों को भारत ने दवा भेज भी दिया है। अल्हड़ दुल्हन दिखने वाली धरती दुख में सूखी है। लाशों की ओढी चुंनरी है उजाड़ सपाट जिंदगी की दहलीज है। ऐसे वक्त मे सलाम़ उन मसीहों को जिनको अपनी जान की परवाह नही कोरोना के मरीजों से घृणा नही शासन प्रशासन की भी कर्मों ने ली जिम्मेदारी खुब पहरेदारी लगा रखी हैं। संयम धीर रख मानव सुरक्षित घरो मे रहे अलगाव की स्थिति मे रहे।वातावरण मे दुरिया रखे। एक दिन लौट आएंगे वह फिर दिन जब घर आँगन की मुंडेर पर चिड़िया का बसेरा होगा। बच्चे पतंग की डोर थामें नजर आयेंगे पतझड़ बीत जाएंगे सावन। आएंगे नित्य प्रतिदिन सुव्यवस्था सरकार की प्रयत्न जारी है। कोरोना एक युद्ध भारत की जंग जारी हैं सरलता सहजता दूरियों से जीत जाएंगे हम भारतवासी की जीत होगी एकता दिलो मे बनाने की आवश्यकता है। हारेगा कोरोना विषैला जीवाणु और फिर से खिलखिलाएंगे हम भारतवासी उम्मीद के दीप प्रज्वलित करते रहे। बुद्धिमता जागरूकता एकांत इलाज है। इसका वायरस संक्रमण दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था पर हम भारतवासी को जीतना है। रिपोर्ट एमएम मलिक ,नीटू सैनी

Comments

Popular posts from this blog

ए-वन मैडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली खान ने किया शुभारंभ

ए-वन मेडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली ने किया उद्घाटन बेहट। समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक उमर अली खान ने कस्बें में शाकुंभरी रोड़ पर एक मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस एजेंसी से ग्राहकों को सस्ती एवं अच्छी कम्पनियों की दवाएं मुहैया होगी।  उक्त बात विधायक उमर अली खान ने रविवार को शाकुंभरी रोड़ पर ए-वन मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बेहट में एक अच्छी मेडिकल एजेंसी की जरूरत थी जिस पर सस्ती एवं अच्छी कंपनियों की दवा मिल सकें। पूर्व पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने कहा कि बेहट कस्बे में कोई अच्छी मेडिकल एजेंसी नहीं थी सादिक मलिक ने कस्बे में मेडिकल एजेंसी खोल कर एक नेक काम किया है। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद साजिद ने दुआ कराई। इस दौरान मुख्य रूप से राव आफताब, मोहम्मद मसरूर मलिक, सादिक मलिक, जमाल मलिक, शमशाद अहमद कमर, मुस्तकीम अहमद ,शिवकुमार सैनी, सुहैल मलिक, राव औरंगजेब राणा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। रिर्पोट एम एम मलिक 

पुलिस आई एक्शन मोड में वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।

*ब्रेकिंग न्यूज़✅🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम।* *छुटमलपुर :- सहारनपुर पुलिस एक्शन मुड में। थाना अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा का जलवा कायम।* *वाहन स्वामियों के खिलाफ। जमकर चलाया चेकिंग अभियान।* *वाहन स्वामी में मचा हड़कंप। 511 वाहनों की गई चेकिंग। इसमें 166 वाहन स्वामी स्वामी के काटे चालान। लगभग ₹100000 जुर्माना वसूला।* *थाना फतेहपुर पुलिस एक्शन मोड में जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की कुशल निर्देश में थाना अध्यक्ष फतेहपुर अमित कुमार शर्मा।ने एसएसआई मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में वाहन स्वामियों के खिलाफ चलाया जमकर चेकिंग अभियान जिसमें 511 वाहन चेकिंग किए गए और 166 वाहनों के चालान किए गए जिसमें लगभग ₹100000 का राजस्व जुर्माना वसूला गया। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया। वाहन स्वामियों से हमारी अपील है कि वह। पुलिस। का सहयोग करें और पूरे पेपर लेकर साथ में चलें। ताकि इस असुविधा से बच सकें। इस मौके पर एस एस आई मनोज कुमार,एस आई दीपचन्द यादव, एसआई रघुनाथ, एसआई विजेंद्र सिंह रावल ,एस आई राजकुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।* *www.mmnewslive.in* *रिपोर्ट:- एम एम मलिक*

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी गिरफ्त में

*ब्रेकिंग न्यूज़* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम* *सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*  *थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पूर्व गैंगस्टर एवं शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद*  सहारनपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराध नियन्त्रण एवम अपराधियो की धर पकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर एवम क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्क्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2021 को लकडी के पुल के पास से समय 07.35 बजे एक बदमाश को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जे से 01तमंचा 315 बोर , व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0 अ0 सं0 545/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।  गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व गैंगस्टर एवम अभस्त वाहन चोर है । जो आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वाहन चोरी करता है ।      *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*  1-मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हाल्लू माजरा थाना भगवानपुर ज