Skip to main content

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी गिरफ्त में


*ब्रेकिंग न्यूज़*
*एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम*
*सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य* 
*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पूर्व गैंगस्टर एवं शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद* 
सहारनपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराध नियन्त्रण एवम अपराधियो की धर पकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर एवम क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्क्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2021 को लकडी के पुल के पास से समय 07.35 बजे एक बदमाश को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जे से 01तमंचा 315 बोर , व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0 अ0 सं0 545/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।  गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व गैंगस्टर एवम अभस्त वाहन चोर है । जो आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वाहन चोरी करता है ।    
 *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-* 
1-मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हाल्लू माजरा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड । 
 *बरामदगी का विवरण:-* 
1-01 अदद तमंचा 315 बोर 
2-01 अदद कातूस जिन्दा 315 बोर 
*आपराधिक इतिहास:-* 
1-मु0अ0सं0 58/15 धारा 379,411 भादवि थाना जनकपुरी स0पुर 
2-मु0अ0सं0 60/15 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना जनकपुरी स0पुर 
3-मु0अ0सं0 76/15 धारा 41/102 crpc व 414 भादवि थाना जनकपुरी स0पुर 
4-मु0अ0सं0 87/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जनकपुरी स0पुर 
5-मु0अ0सं0 35/15 धारा 379,411 भादवि थाना गागलहेडी स0पुर 
6-मु0अ0सं0 15/18 धारा 379,411 भादवि थाना गागलहेडी स0पुर 
7-मु0अ0सं0 322/18 धारा 379,411 भादवि थाना गागलहेडी स0पुर 
8-मु0अ0सं0 209/2020 धारा 420,,468,471,411 भादवि थाना कोतवाली नगर स0पुर 
9-मु0अ0सं0 545/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सदर बाजार सहारनपुर 
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-* 
1-हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार, स०पुर 
2-उ0नि0 श्री विकास चारण थाना सदर बाजार स0पुर 
3-उ0नि0 श्री विपिन मलिक थाना सदर बाजार स0पुर 
4-का0 261 विपिन कुमार थाना सदर बाजार स0पुर
5-का0 1386 अजीत सिंह थाना सदर बाजार स0पुर
इसके अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा
*रिपोर्ट:-एम एम मलिक*

Comments

Popular posts from this blog

ए-वन मैडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली खान ने किया शुभारंभ

ए-वन मेडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली ने किया उद्घाटन बेहट। समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक उमर अली खान ने कस्बें में शाकुंभरी रोड़ पर एक मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस एजेंसी से ग्राहकों को सस्ती एवं अच्छी कम्पनियों की दवाएं मुहैया होगी।  उक्त बात विधायक उमर अली खान ने रविवार को शाकुंभरी रोड़ पर ए-वन मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बेहट में एक अच्छी मेडिकल एजेंसी की जरूरत थी जिस पर सस्ती एवं अच्छी कंपनियों की दवा मिल सकें। पूर्व पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने कहा कि बेहट कस्बे में कोई अच्छी मेडिकल एजेंसी नहीं थी सादिक मलिक ने कस्बे में मेडिकल एजेंसी खोल कर एक नेक काम किया है। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद साजिद ने दुआ कराई। इस दौरान मुख्य रूप से राव आफताब, मोहम्मद मसरूर मलिक, सादिक मलिक, जमाल मलिक, शमशाद अहमद कमर, मुस्तकीम अहमद ,शिवकुमार सैनी, सुहैल मलिक, राव औरंगजेब राणा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। रिर्पोट एम एम मलिक 

पुलिस आई एक्शन मोड में वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।

*ब्रेकिंग न्यूज़✅🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम।* *छुटमलपुर :- सहारनपुर पुलिस एक्शन मुड में। थाना अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा का जलवा कायम।* *वाहन स्वामियों के खिलाफ। जमकर चलाया चेकिंग अभियान।* *वाहन स्वामी में मचा हड़कंप। 511 वाहनों की गई चेकिंग। इसमें 166 वाहन स्वामी स्वामी के काटे चालान। लगभग ₹100000 जुर्माना वसूला।* *थाना फतेहपुर पुलिस एक्शन मोड में जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की कुशल निर्देश में थाना अध्यक्ष फतेहपुर अमित कुमार शर्मा।ने एसएसआई मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में वाहन स्वामियों के खिलाफ चलाया जमकर चेकिंग अभियान जिसमें 511 वाहन चेकिंग किए गए और 166 वाहनों के चालान किए गए जिसमें लगभग ₹100000 का राजस्व जुर्माना वसूला गया। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया। वाहन स्वामियों से हमारी अपील है कि वह। पुलिस। का सहयोग करें और पूरे पेपर लेकर साथ में चलें। ताकि इस असुविधा से बच सकें। इस मौके पर एस एस आई मनोज कुमार,एस आई दीपचन्द यादव, एसआई रघुनाथ, एसआई विजेंद्र सिंह रावल ,एस आई राजकुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।* *www.mmnewslive.in* *रिपोर्ट:- एम एम मलिक*