Skip to main content

*अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद की मासिक बैठक हुई- सर्किट हाउस*

*अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद की मासिक बैठक हुई- सर्किट हाउस में*

 दिनांक 13 दिसंबर सन 2022 सुबह 11:00 से 2:00 तक सहारनपुर के सर्किट हाउस में अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम की एक मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार शर्मा जी ने की और मीटिंग का खूबसूरत संचालन श्री डॉक्टर शिव कुमार विनय जी ने किया और अपने विचारों को रखते हुए श्री डॉक्टर शिव कुमार विनय जी ने बच्चों की शिक्षा अच्छे संस्कार और उनके रहन-सहन और सामाजिक विस्तार की और ध्यान देने को कहा क्योंकि आजकल ज्यादातर बच्चे नशाखोरी की चपेट में आ रहे हैं जिससे सभी लोग अपने बच्चों को नशाखोरी से बचाएं और शिक्षा पर ध्यान दें इसी के साथ साथ भाई माजिद अली जी ने अपने विचार रखते हुए हिंदू मुस्लिम एकता पर जोर दिया और कहा कि अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम एक बहुत अच्छा मंच है इसके माध्यम से काफी लोगों की समस्याओं का निराकरण होता है देहरादून के जिलाध्यक्ष श्री विनीत कुमार शर्मा जी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है हमें आपस में मिलकर रहना चाहिए और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई यह नारा देते हुए अपने विचारों का समापन किया और श्री महेंद्र कुमार जी ने जो कि मंडल अध्यक्ष है उन्होंने सभी टीम को संगठित रहने के लिए कहा क्योंकि एकता में ही शक्ति है और नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष श्री  सिराज हसन फारुकी जी ने कहा कि हम आपस में भाई हैं हमारा धर्म एक है हमारी जाति एक है जाति एकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग अच्छे से कार्य करें टीम के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी टीम के सदस्यों का विस्तार करें और नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष श्री हाजी अरशद अहमद मक्की जी ने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर अखिल भारतीय लोधी परिषद टीम के कार्यकर्ताओं के साथ चलेंगे और अपनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे और खुर्शीद अहमद जी ने अपने विचारों को कहा की अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों को  अपनी टीम में शामिल करें और भगवत मेहरा जी ने कहां की अब हमारी अखिल भारतीय अन्याय विरोधी टीम के नाम से एक यूट्यूब चैनल बनने जा रहा है जिस पर हमारी सारी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और जन-जन तक पहुंचाया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा जी ने एवं डॉ शिवकुमार विनय जी ने नारी उत्थान एवं नारी सम्मान एवं शिक्षा के लिए जी जान से लड़ाई लड़ने के लिए कहा नारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नारियों के लिए नई नई योजनाएं बनाई जाएगी जिससे नारी का विकास किया जा सके और उनकी शिक्षा शिक्षा को विशेष रूप से बढ़ाया जा सके जिससे नारी को समाज में उचित दर्जा प्राप्त किया जा सके इसके साथ साथ भाई मनीष कुमार शर्मा जी ने कहा कि एकता में ही शक्ति है हम सब मिलकर चलेंगे क्योंकि अखिल भारतीय अन्याय विरोधी परिषद टीम वह मंच है जिसमें सब लोगों की समस्याओं का निराकरण होता है और सहारनपुर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर श्री गयासुद्दीन जी ने कहा कि हमारे आई कार्ड की बहुत वैल्यू है क्योंकि उनको उत्तराखंड में मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा था जब उन्होंने अपना कार्ड दिखाया तो कहा कि यह तो एंटी करप्शन टीम से है जो एक सामाजिक संस्था है जो करप्शन खत्म करती है  तभी उनको साथ के साथ सम्मान पूर्वक मिलने दिया गया और मीटिंग और मीटिंग में काफी लोग उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से श्री मेहताब अली पत्रकार श्री अरशद मक्खी जी पत्रकार श्री सावेज अली जी पत्रकार भगवत मेहरा जी पत्रकार सनी भाई पत्रकार अब्रू भाई पत्रकार श्री वरिष्ठ पत्रकार साजिद भाई मोहम्मद अहमद श्री महेंद्र कुमार जी जिला उपाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जी मंडल अध्यक्ष माजिद भाई मंडल उपाध्यक्ष खुर्शीद अहमद बेहट तहसील प्रभारी भाई विनीत कुमार शर्मा जी देहरादून जिला अध्यक्ष एवं तेज सिंह जी जिला सचिव देहरादून श्री डॉक्टर मेहरबान अली जी जिला सचिव देहरादून श्री रोहित कुमार एवं श्री श्री मुकेश कुमार जी श्री हाशिम अली जी श्री अलीशेर जी श्रीमती जनरल कौर देहरादून जिलाध्यक्ष महिला विंग श्रीमती नीरू नेगी कारी अख्तर जी श्री ज्ञासुद्दीन जी आयशा जी फातिमा जी श्रीमती सरिता देवी श्री आनंद प्रकाश शर्मा जी परवेज आलम जी प्रदेश सचिव , *जांच अधिकारी उत्तर प्रदेश महताब अली*, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री भगत मेहरा जी श्री सीमांत शर्मा श्री मनीष कुमार शर्मा डॉक्टर शिव कुमार विनय जी  श्री ताहिर हसन गांव तहरपुर श्री डॉ रामपाल जी श्री लबीब अहमद  आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

ए-वन मैडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली खान ने किया शुभारंभ

ए-वन मेडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली ने किया उद्घाटन बेहट। समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक उमर अली खान ने कस्बें में शाकुंभरी रोड़ पर एक मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस एजेंसी से ग्राहकों को सस्ती एवं अच्छी कम्पनियों की दवाएं मुहैया होगी।  उक्त बात विधायक उमर अली खान ने रविवार को शाकुंभरी रोड़ पर ए-वन मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बेहट में एक अच्छी मेडिकल एजेंसी की जरूरत थी जिस पर सस्ती एवं अच्छी कंपनियों की दवा मिल सकें। पूर्व पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने कहा कि बेहट कस्बे में कोई अच्छी मेडिकल एजेंसी नहीं थी सादिक मलिक ने कस्बे में मेडिकल एजेंसी खोल कर एक नेक काम किया है। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद साजिद ने दुआ कराई। इस दौरान मुख्य रूप से राव आफताब, मोहम्मद मसरूर मलिक, सादिक मलिक, जमाल मलिक, शमशाद अहमद कमर, मुस्तकीम अहमद ,शिवकुमार सैनी, सुहैल मलिक, राव औरंगजेब राणा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। रिर्पोट एम एम मलिक 

पुलिस आई एक्शन मोड में वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।

*ब्रेकिंग न्यूज़✅🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम।* *छुटमलपुर :- सहारनपुर पुलिस एक्शन मुड में। थाना अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा का जलवा कायम।* *वाहन स्वामियों के खिलाफ। जमकर चलाया चेकिंग अभियान।* *वाहन स्वामी में मचा हड़कंप। 511 वाहनों की गई चेकिंग। इसमें 166 वाहन स्वामी स्वामी के काटे चालान। लगभग ₹100000 जुर्माना वसूला।* *थाना फतेहपुर पुलिस एक्शन मोड में जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की कुशल निर्देश में थाना अध्यक्ष फतेहपुर अमित कुमार शर्मा।ने एसएसआई मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में वाहन स्वामियों के खिलाफ चलाया जमकर चेकिंग अभियान जिसमें 511 वाहन चेकिंग किए गए और 166 वाहनों के चालान किए गए जिसमें लगभग ₹100000 का राजस्व जुर्माना वसूला गया। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया। वाहन स्वामियों से हमारी अपील है कि वह। पुलिस। का सहयोग करें और पूरे पेपर लेकर साथ में चलें। ताकि इस असुविधा से बच सकें। इस मौके पर एस एस आई मनोज कुमार,एस आई दीपचन्द यादव, एसआई रघुनाथ, एसआई विजेंद्र सिंह रावल ,एस आई राजकुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।* *www.mmnewslive.in* *रिपोर्ट:- एम एम मलिक*

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी गिरफ्त में

*ब्रेकिंग न्यूज़* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम* *सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*  *थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पूर्व गैंगस्टर एवं शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद*  सहारनपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराध नियन्त्रण एवम अपराधियो की धर पकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर एवम क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्क्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2021 को लकडी के पुल के पास से समय 07.35 बजे एक बदमाश को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जे से 01तमंचा 315 बोर , व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0 अ0 सं0 545/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।  गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व गैंगस्टर एवम अभस्त वाहन चोर है । जो आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वाहन चोरी करता है ।      *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*  1-मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हाल्लू माजरा थाना भगवानपुर ज