Skip to main content

बिजली पानी इत्यादि सेवाओं के लिए सुराज सेवा दल की विशाल रैली

*बिजली और पानी के मुद्दों को लेकर सुराज सेवा दल ने निकाली रैली*

*हल्द्वानी में सुराज सेवा दल और पुलिस की बीच रैली को लेकर हुई नोक झोक*

*इसको भ्रष्टाचार मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता- रमेश जोशी*

*भ्रष्टाचार को लेकर सुराज सेवा दल ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन*

*हल्द्वानी- सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बुद्ध पार्क पहुंचे जिन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त यूपी सीएल के उच्च अधिकारीयो के खिलाफ़ व बिजली पानी जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए रैली निकाली अपनी मांग को लेकर सभी कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में इकट्ठे हुए जैसे ही वह अपनी रैली निकालने के लिए तैयार हुए तो इस बीच प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए प्रयास किया तो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि हम अपनी मांगों को रखने के लिए उच्च अधिकारी के पास जाना चाहते हैं हल्द्वानी के अंदर करोड़ों रुपए की घोटाले और भ्रष्टाचार में संलिप्त यूपी सीएल के उच्च अधिकारी लोगों का शोषण कर रहे हैं बिजली, पानी,जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है  आज अपनी बात को रखने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अधिकारी को अवगत कराएंगे जो हमारा मौलिक अधिकार है इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपनी बात कहने के लिए दबाया नहीं जा सकता सुराज सेवा दल का एक-एक कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफअपनी जान देने के लिए सदैव तत्पर है हम किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार होने नहीं देंगे और मैं एम एम न्यूज़ लाइव के माध्यम से कहना चाहता हूं पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का निरंतर प्रयास करता हूं और करता रहूंगा इसके लिए चाहे मुझे अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न पड़े मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा प्रदेश में कही भी कोई भी समस्या हो सुराज सेवा दल हर संभव मदद के लिए आगे आएगा इस अवसर पर सुराज सेवा दल के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे* 
*रिर्पोट:- एम एम मलिक*

Comments

Popular posts from this blog

ए-वन मैडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली खान ने किया शुभारंभ

ए-वन मेडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली ने किया उद्घाटन बेहट। समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक उमर अली खान ने कस्बें में शाकुंभरी रोड़ पर एक मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस एजेंसी से ग्राहकों को सस्ती एवं अच्छी कम्पनियों की दवाएं मुहैया होगी।  उक्त बात विधायक उमर अली खान ने रविवार को शाकुंभरी रोड़ पर ए-वन मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बेहट में एक अच्छी मेडिकल एजेंसी की जरूरत थी जिस पर सस्ती एवं अच्छी कंपनियों की दवा मिल सकें। पूर्व पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने कहा कि बेहट कस्बे में कोई अच्छी मेडिकल एजेंसी नहीं थी सादिक मलिक ने कस्बे में मेडिकल एजेंसी खोल कर एक नेक काम किया है। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद साजिद ने दुआ कराई। इस दौरान मुख्य रूप से राव आफताब, मोहम्मद मसरूर मलिक, सादिक मलिक, जमाल मलिक, शमशाद अहमद कमर, मुस्तकीम अहमद ,शिवकुमार सैनी, सुहैल मलिक, राव औरंगजेब राणा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। रिर्पोट एम एम मलिक 

पुलिस आई एक्शन मोड में वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।

*ब्रेकिंग न्यूज़✅🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम।* *छुटमलपुर :- सहारनपुर पुलिस एक्शन मुड में। थाना अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा का जलवा कायम।* *वाहन स्वामियों के खिलाफ। जमकर चलाया चेकिंग अभियान।* *वाहन स्वामी में मचा हड़कंप। 511 वाहनों की गई चेकिंग। इसमें 166 वाहन स्वामी स्वामी के काटे चालान। लगभग ₹100000 जुर्माना वसूला।* *थाना फतेहपुर पुलिस एक्शन मोड में जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की कुशल निर्देश में थाना अध्यक्ष फतेहपुर अमित कुमार शर्मा।ने एसएसआई मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में वाहन स्वामियों के खिलाफ चलाया जमकर चेकिंग अभियान जिसमें 511 वाहन चेकिंग किए गए और 166 वाहनों के चालान किए गए जिसमें लगभग ₹100000 का राजस्व जुर्माना वसूला गया। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया। वाहन स्वामियों से हमारी अपील है कि वह। पुलिस। का सहयोग करें और पूरे पेपर लेकर साथ में चलें। ताकि इस असुविधा से बच सकें। इस मौके पर एस एस आई मनोज कुमार,एस आई दीपचन्द यादव, एसआई रघुनाथ, एसआई विजेंद्र सिंह रावल ,एस आई राजकुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।* *www.mmnewslive.in* *रिपोर्ट:- एम एम मलिक*

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी गिरफ्त में

*ब्रेकिंग न्यूज़* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम* *सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*  *थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पूर्व गैंगस्टर एवं शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद*  सहारनपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराध नियन्त्रण एवम अपराधियो की धर पकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर एवम क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्क्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2021 को लकडी के पुल के पास से समय 07.35 बजे एक बदमाश को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जे से 01तमंचा 315 बोर , व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0 अ0 सं0 545/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।  गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व गैंगस्टर एवम अभस्त वाहन चोर है । जो आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वाहन चोरी करता है ।      *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*  1-मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हाल्लू माजरा थाना भगवानपुर ज