Skip to main content

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

*सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य* 
=======================

*क्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली सदर सहारनपुर पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 05 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 15 लग्जरी कार, 01 बुलैरो पीकअप, 01 आयसर कैन्टर व 01 महिन्द्रा 575 DI टैक्ट्रर व 05 मो0साईकिल एवं अवैध असलहा बरामद किया :-* 

  अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड एवं वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु जनपद सहारनपुर में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में क्राईम ब्रांच एवं थाना सदर बाजार की सयुंक्त टीम द्वारा दिनांक 12.11.2021 को छिदबना मोड पर चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर 02 चोरी की गाडियों सहित 05 अभियुक्तगण 1-नूरकमर पुत्र सरदार अहमद नि0 मौहल्ला समादार थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर। 2-तबरेज पुत्र मकसूर आलम नि0 ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर। 3-साजिद पुत्र इलियास नि0 दाऊद सराय थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर। 4-राजपाल उर्फ पाप्पे पुत्र सरदारी लाल नि0 मौहल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद स0पुर। 5-मुजम्मिल पुत्र सत्तार नि0 टपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को समय करीब 1930 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद गाडिया स्विफ्ट एवं ब्रेजा फर्जी नम्बर प्लेट व 01 अदद तमंचा 315 बोर व खोखा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगणो की निशादेही पर रेलवे पार्किंग व खाली पडे खण्डर से अलग-2 स्थानो से चोरी के 15 लगजरी कार, 01 बुलैरो पीकअप, 01 आयसर कैन्टर व 01 महिन्द्रा 575 डीआई टैक्ट्रर व 04 मो0साईकिल बरामद की गयी। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 558/21 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 559/21 धारा 2/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 560/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 561/21 धारा 420,465,414 भादवि पंजीकृत किया गया।  
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 
1-नूरकमर पुत्र सरदार अहमद नि0 मौहल्ला समादार थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।
2-तबरेज पुत्र मकसूर आलम नि0 ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।
3-साजिद पुत्र इलियास नि0 दाऊद सराय थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर।
4-राजपाल उर्फ पाप्पे पुत्र सरदारी लाल नि0 मौहल्ला किशनपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद स0पुर।
5-मुजम्मिल पुत्र सत्तार नि0 टपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।
*बरामदगी का विवरणः-* 
1- ब्रेजा नं0  DL 12CN-0275 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 18924/21 थाना बुराडी दिल्ली)
2- स्विफ्ट वीडीआई नं0 DL 8 CAD-3917(सम्बन्धित मु0अ0सं0 5544/21 थाना सब्जी मण्डी, दिल्ली)
3- स्विफ्ट वीडीआई नं0 DL 2 CBA-8185(सम्बन्धित मु0अ0सं0 21080/21 थाना कीर्तिनगर, दिल्ली)
4- स्विफ्ट वीडीआई नं0 DL 3 CCC-3307 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 15204/21 थाना मालवीय नगर, दिल्ली)
5- अल्टो के-10 नं0 UP 32 HL-0616 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 31688/21 थाना ओखला, दिल्ली)
6- बुलैरो पीकअप नं0 PB 11 BN-2310 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 383/21 थाना को0 पटियाला, पंजाब)
7- बुलैरो डीआई टर्बो नं0 PB 65 M-3737 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 134/21 थाना कुराल, पंजाब)
8- बीट सेवरेले नं0 UP 15 AZ-4004
9-वौक्सवेगन वेन्टो कार नं0 HP 38 F-7835
10-बुलैरो डीआई टर्बो NIL
11-सेन्ट्रो बिना नम्बर की
12-मारूति 800 नं0 UA 07 E-3124
13-स्विफ्ट डिजायर NIL
14-वेगन-आर बिना नम्बर की
15-केन्टर बिना नम्बर का
16-अल्टो के10 ग्रे बिना नम्बर की
17-अल्टो 800 ब्लू कलर बिना नम्बर की
18-मो0सा0 प्लसर बजाज बिना नम्बर की
19-मो0सा0 हीरो स्पे0प्लस नं0 UP 12 AQ- 2555
20-मो0सा0 बजाज डिस्कवर नं0 HR 02 Q-1482
21-मो0सा0 टीवीएस स्पोर्ट बिना नम्बर की
22-मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर की
23-महेन्द्रा टैक्ट्रर 575 डीआई बिना नम्बर का
24-01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस
25-01 अवैध चाकू
*पूछताछ का विवरणः-* 
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त नूरकमर द्वारा बताया गया कि मै तवरेज एवं साजिद तीनो एक साथ मिलकर काम करते है, हमारे द्वारा अफजाल उर्फ सलीम मेरठ एवं जावेद मलिक पुत्र युसुफ नि0 खडोली मेरठ से चोरी के वाहन लेकर उनके चेसिस नम्बर एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर किसी भी पुरानी/डेमेज गाडियो के रजिस्ट्रड कागज लगाने तथा वाहनो को काटकर कबाड में बेचने का काम करते है। राजपाल उर्फ पाप्पे द्वारा चोरियो के वाहनो को लाकर अलग-अलग जगह पर पार्किग में खडा कर देता था। मुजम्मिल द्वारा चोरियों की गाडियो की चेसिस काटकर दूसरी गाडियो पर बेल्डिंग का कार्य करता था जो पेसे से डेन्टर का कार्य करता है। हमारे द्वारा झबरेडा जनपद हरिद्वार एवं देहरादून ट्रान्सपोर्ट नगर में चोरियो के वाहनो को काटकर कबाड के रूप में बेच दिया जाता है।
*फरार अभियुक्तो का नामः-* 
1-अफजाल उर्फ सलीम पुत्र नसीम नि0 मवीमीरा दौराला जनपद मेरठ।
2-जावेद मलिक पुत्र युसूफ नि0 खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
*अपराधिक इतिहास साजिद पुत्र इलियास नि0 दाऊद सराय थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर।* 
1-मु0अ0सं0 248/15 धारा 379,411 भादवि थाना चाण्डी मन्दिर पंचकुला हरियाणा।
2-मु0अ0सं0 338/15 धारा 379,411 भादवि थाना सैक्टर 05 पंचकुला हरियाणा।
3-मु0अ0सं0 191/17 धारा 2/3 गैग0 एक्ट थाना को0नगर स0पुर।
4-मु0अ0सं0 113/15 धारा 379,411 भादवि थाना को0नगर स0पुर।
5-मु0अ0सं0 115/15 धारा 411,414,420 भादवि थाना को0नगर स0पुर।
6-मु0अ0सं0 140/15 धारा 174ए सीआरपीसी थाना सै0 5 पंचकुला हरियाणा।
7-मु0अ0सं0 144/15 धारा 174ए सीआरपीसी थाना सै0 5 पंचकुला हरियाणा।
8-मु0अ0सं0 312/15 धारा 379 भादवि थाना सै0 5 पंचकुला हरियाणा।
9-मु0अ0सं0 344/15 धारा 379 भादवि थाना सै0 5 पंचकुला हरियाणा।
10-मु0अ0सं0 337/15 धारा 379 भादवि थाना सै0 5 पंचकुला हरियाणा।
11-मु0अ0सं0 83/15 धारा 174ए सीआरपीसी थाना सै0 14 पंचकुला हरियाणा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नामः-* 
1-प्र0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार स0पुर।
2-प्रभारी सर्विलान्स सैल श्री अजब सिंह ।
3-प्रभारी स्वाट टीम श्री जयवीर सिंह।
4-प्रभारी अभिसूचना विंग श्री अजय प्रसाद गौड।
5-उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना सदर बाजार।
6-उ0नि0 श्री लोकेन्द्र राणा थाना सदर बाजार।
7-उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना सदर बाजार।

Comments

Popular posts from this blog

ए-वन मैडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली खान ने किया शुभारंभ

ए-वन मेडिकल एजेंसी का विधायक उमर अली ने किया उद्घाटन बेहट। समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक उमर अली खान ने कस्बें में शाकुंभरी रोड़ पर एक मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस एजेंसी से ग्राहकों को सस्ती एवं अच्छी कम्पनियों की दवाएं मुहैया होगी।  उक्त बात विधायक उमर अली खान ने रविवार को शाकुंभरी रोड़ पर ए-वन मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बेहट में एक अच्छी मेडिकल एजेंसी की जरूरत थी जिस पर सस्ती एवं अच्छी कंपनियों की दवा मिल सकें। पूर्व पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने कहा कि बेहट कस्बे में कोई अच्छी मेडिकल एजेंसी नहीं थी सादिक मलिक ने कस्बे में मेडिकल एजेंसी खोल कर एक नेक काम किया है। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद साजिद ने दुआ कराई। इस दौरान मुख्य रूप से राव आफताब, मोहम्मद मसरूर मलिक, सादिक मलिक, जमाल मलिक, शमशाद अहमद कमर, मुस्तकीम अहमद ,शिवकुमार सैनी, सुहैल मलिक, राव औरंगजेब राणा, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। रिर्पोट एम एम मलिक 

पुलिस आई एक्शन मोड में वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप।

*ब्रेकिंग न्यूज़✅🔵* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सबके साथ एक मुहिम।* *छुटमलपुर :- सहारनपुर पुलिस एक्शन मुड में। थाना अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा का जलवा कायम।* *वाहन स्वामियों के खिलाफ। जमकर चलाया चेकिंग अभियान।* *वाहन स्वामी में मचा हड़कंप। 511 वाहनों की गई चेकिंग। इसमें 166 वाहन स्वामी स्वामी के काटे चालान। लगभग ₹100000 जुर्माना वसूला।* *थाना फतेहपुर पुलिस एक्शन मोड में जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की कुशल निर्देश में थाना अध्यक्ष फतेहपुर अमित कुमार शर्मा।ने एसएसआई मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में वाहन स्वामियों के खिलाफ चलाया जमकर चेकिंग अभियान जिसमें 511 वाहन चेकिंग किए गए और 166 वाहनों के चालान किए गए जिसमें लगभग ₹100000 का राजस्व जुर्माना वसूला गया। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया। वाहन स्वामियों से हमारी अपील है कि वह। पुलिस। का सहयोग करें और पूरे पेपर लेकर साथ में चलें। ताकि इस असुविधा से बच सकें। इस मौके पर एस एस आई मनोज कुमार,एस आई दीपचन्द यादव, एसआई रघुनाथ, एसआई विजेंद्र सिंह रावल ,एस आई राजकुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।* *www.mmnewslive.in* *रिपोर्ट:- एम एम मलिक*

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर अपराधी गिरफ्त में

*ब्रेकिंग न्यूज़* *एम एम न्यूज़ लाइव आपकी बात सच के साथ एक मुहिम* *सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*  *थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पूर्व गैंगस्टर एवं शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,कब्जे से नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद*  सहारनपुर:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराध नियन्त्रण एवम अपराधियो की धर पकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर एवम क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्क्षण मे प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 08.11.2021 को लकडी के पुल के पास से समय 07.35 बजे एक बदमाश को गिरफ्तार करने तथा उसके कब्जे से 01तमंचा 315 बोर , व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मु0 अ0 सं0 545/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।  गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पूर्व गैंगस्टर एवम अभस्त वाहन चोर है । जो आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से वाहन चोरी करता है ।      *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*  1-मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हाल्लू माजरा थाना भगवानपुर ज